साँचा है द्वार श्याम का,
इसमें वहम नहीं,
दरबार साँवरे का ये,
दरबार साँवरे का ये,
खाटू से कम नहीं,
सांचा हैं द्वार श्याम का,
इसमें वहम नहीं।bd।
नजरें कोई मिलाऊँ तो,
धड़कन मचल उठे,
अर्जी कोई लगाऊँ तो,
आँखें छलक उठे,
खुशबु तुम्हारे धाम की,
खुशबु तुम्हारे धाम की,
फूलों से कम नहीं,
सांचा हैं द्वार श्याम का,
इसमें वहम नहीं।bd।
जिसने भी गाया नाम है,
भव पार हो गया,
जन्मों जनम से छूटकर,
उद्धार हो गया,
महिमा प्रभु के नाम की,
महिमा प्रभु के नाम की,
वेदों से कम नहीं,
सांचा हैं द्वार श्याम का,
इसमें वहम नहीं।bd।
साया भी आस पास है,
निगरानी कर रहे,
उनकी बताई राह पर,
उतना हम चल रहे,
उनकी कृपा भी हम सब पर,
उनकी कृपा भी हम सब पर,
गुरुवर से कम नहीं,
सांचा हैं द्वार श्याम का,
इसमें वहम नहीं।bd।
साँचा है द्वार श्याम का,
इसमें वहम नहीं,
दरबार साँवरे का ये,
दरबार साँवरे का ये,
खाटू से कम नहीं,
सांचा हैं द्वार श्याम का,
इसमें वहम नहीं।bd।
Singer – Akansha Sharma








