मिलजुल के सभी लोग,
राधे नाम गाइए,
बहती है ज्ञान गंगा,
गोते लगाइए।।
दुनिया में सार है नहीं,
बिन राधा नाम के,
कल्याण भी नहीं है,
बिन राधा नाम के,
तन मन से राधे नाम का,
गुणगान गाइए,
बहती है ज्ञान गंगा,
गोते लगाइए।।
इस नाम को रट करके,
सीधा स्वर्ग जाएगा,
होगा जगत से पार,
प्रभु पद को पाएगा,
श्री भागवत पुराण के,
चरणों में आइये,
बहती है ज्ञान गंगा,
गोते लगाइए।।
मिलजुल के सभी लोग,
राधे नाम गाइए,
बहती है ज्ञान गंगा,
गोते लगाइए।।
स्वर – श्री अंकुश जी महाराज।
प्रेषक – ओमप्रकाश पांचाल उज्जैन मध्य प्रदेश।
9926652202








