मेरे श्याम मुझे आकर,
हृदय से लगा जाओ।
दोहा – उधो जी खत जाके दीजे,
बिन श्याम रहा ना जाए
मैं राह निहारूं कब से,
मेरे श्याम पिया ना आए।
मेरे श्याम मुझे आकर,
हृदय से लगा जाओ,
हृदय से लगा जाओ,
व्याकुल है तेरी राधा,
अब धीर बंधा जाओ,
अब धीर बंधा जाओ,
आजा वे आजा मेरे श्याम आ,
आजा वे आजा मेरे श्याम आ।bd।
कह के गए थे आऊंगा परसों,
कह के गए थे आऊंगा परसों,
रो रो गुजारी परसो में बरसों,
हरदम आती याद तुम्हारी,
हरदम आती याद तुम्हारी,
बेचैन है ये अंखियां हमारी,
बेचैन है ये अंखियां हमारी,
इन प्यासी अंखियों की,
इन प्यासी अंखियों की,
तुम प्यास बुझा जाओ,
मेरे श्याम हृदय से लगा जाओ।bd।
पहन के तेरे प्यार का गहना,
पहन के तेरे प्यार का गहना,
मुझको पड़ा है क्यों दुख सहना,
मुझको पड़ा है क्यों दुख सहना,
तन सुना मन सुना आँगन,
तन सुना मन सुना आँगन,
होली सुनी सुनी सावन,
सुना है चमन मेरा,
सुना है चमन मेरा,
आकर के खिला जाओ,
मेरे श्याम हृदय से लगा जाओ।bd।
मेरे प्यारे मोहन आजा,
मेरे प्यारे मोहन आजा,
अब राधा को धीर बंधा जा,
अब राधा को धीर बंधा जा,
तुम बिन जिंदा रह ना पाऊं,
तुम बिन जिंदा रह ना पाऊं,
तड़प तड़प के मैं मर जाऊं,
तड़प तड़प के मैं मर जाऊं,
ये रीत जो प्रेम की है,
ये रीत जो प्रेम की है,
वो प्रीत निभा जा,
मेरे श्याम हृदय से लगा जाओ।bd।
मेरे श्याम मुझे आकर,
हृदय से लगा जाओ,
हृदय से लगा जाओ,
व्याकुल है तेरी राधा,
अब धीर बंधा जाओ,
अब धीर बंधा जाओ,
आजा वे आजा मेरे श्याम आ,
आजा वे आजा मेरे श्याम आ।bd।
Singer – Sonam Samta








