जिसका सहारा श्याम धणी,
वो जग में कभी ना हारा है,
लेते परीक्षा भक्तों की,
पर देते सदा सहारा है,
जब जब गिरा हूँ खाटू वाला,
बना है मेरा सहारा,
घुमा दे मोरछड़ी तू श्याम,
कर दे जीवन सफल हमारा।।
तेरी मोरछड़ी के झाड़े से,
बिगडी किस्मत बन जाती है,
जो जग के सताए होते है,
उन्हें तेरी चौखट मिल जाती है,
थाम लिया खाटू वाले ने,
है हारे का सहारा,
घुमा दे मोरछड़ी तू श्याम,
कर दे जीवन सफल हमारा।।
बड़ी दूर से सुनकर आया हूं,
आँखों में सपने लाया हूँ,
कुछ भी पास नहीं है अर्पण को,
सब तुझ से माँगने आया हूँ,
बिन मांगे सब दिया है तूने,
बना है मेरा सहारा,
घुमा दे मोरछड़ी तू श्याम,
कर दे जीवन सफल हमारा।।
दर्शन को श्याम बहादुर आये,
उनके सोये भाग जगाए,
जो सच्चे मन से तुझे ध्याये,
उनको पल में गले लगाएँ,
तू ही बना है तू ही बनेगा,
बाबा मेरा सहारा,
घुमा दे मोरछड़ी तू श्याम,
कर दे जीवन सफल हमारा।।
जिसका सहारा श्याम धणी,
वो जग में कभी ना हारा है,
लेते परीक्षा भक्तों की,
पर देते सदा सहारा है,
जब जब गिरा हूँ खाटू वाला,
बना है मेरा सहारा,
घुमा दे मोरछड़ी तू श्याम,
कर दे जीवन सफल हमारा।।
Singer – Kehar Singh Talwar
8826706372








