आओ जी कोई थाल बजाओ,
खुशी के गीत गाओ,
आया जन्मदिन मेरे श्याम का,
आया जनमदिन मेरे श्याम का।।
तर्ज – अरे रे मेरी जान है राधा।
कार्तिक ग्यारस की देखो,
ये रात जो आई है,
श्याम प्रेमियों में गजब की,
खुशियां छाई है,
कहते है ये खाटू चालो,
श्याम रिझाएंगे,
आज जन्मदिन श्याम तुम्हारा,
तुम्हे नचाएंगे,
आओ जी कोई थाल बजाओ,
खुशी के गीत गाओ,
आया जनमदिन मेरे श्याम का।।
एक तेरा दरबार अनोखा,
उस पर प्यारा तू,
हारे का तू श्याम हमारा,
सबसे न्यारा तू,
सजने का शौकीन बड़ा,
ये सजता रहता है,
थोड़ा मुझको और सजा दो,
आज ये कहता है,
आओ जी कोई थाल बजाओ,
खुशी के गीत गाओ,
आया जनमदिन मेरे श्याम का।।
सोचते रहते सारे प्रेमी,
क्या दे तुमको भेंट,
कोई आकर तुम्हे सजाता,
कोई लाता केक,
मेरे पास है जो कुछ प्यारे,
वो सब तेरा है,
तुमको क्या मै श्याम चढ़ाऊं,
श्याम ही मेरा है,
आओ जी कोई थाल बजाओ,
खुशी के गीत गाओ,
आया जनमदिन मेरे श्याम का।।
खाटू में ये देखो कैसी,
रौनक छाई है,
गई दिवाली देखो सबकी,
अपनी आई है,
सबसे सुपर श्याम हमारा,
खाटू वाला तू,
कहे *नेहा* ओ गिरधारी,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
आओ जी कोई थाल बजाओ,
खुशी के गीत गाओ,
आया जनमदिन मेरे श्याम का।।
आओ जी कोई थाल बजाओ,
खुशी के गीत गाओ,
आया जन्मदिन मेरे श्याम का,
आया जनमदिन मेरे श्याम का।।
Singer – Durga Gamad
Upload By – Sanjay Singh Chouhan








