कीजो मोरवी के लाल,
मेरा छोटा सा ये काम,
अपनी सेवा में लगा लेना,
मुझको श्याम।bd।
तेरे चरणों में लागी है मेरी लगन,
तेरी भक्ति में रहता हूं मैं तो मगन,
तेरी भक्ति में रहता हूं मैं तो मगन,
मेरी रसना रटे अब तो तेरा ही नाम,
अपनी सेवा में लगा लेना,
मुझको श्याम।bd।
हे दाता दयालु प्रभु दीनानाथ,
मैं आया शरण में पकड़ लो ना हाथ,
मैं आया शरण में पकड़ लो ना हाथ,
मेरे बेचैन दिल को भी मिले आराम,
अपनी सेवा में लगा लेना,
मुझको श्याम।bd।
अपने भजनों से तुमको रिझाता रहूं,
हर ग्यारस में खाटूजी जाता रहूं,
हर ग्यारस में खाटूजी जाता रहूं,
बसा ‘पंकज’ के मन में तेरा खाटू धाम,
अपनी सेवा में लगा लेना,
मुझको श्याम।bd।
कीजो मोरवी के लाल,
मेरा छोटा सा ये काम,
अपनी सेवा में लगा लेना,
मुझको श्याम।bd।
Singers – Ram Kumar Lakkha & Udayveer Chauhan








