दिल पर तेरी कन्हैया,
तस्वीर बना ली है,
गुलशन है ये तुम्हारा,
इसका तू ही माली है,
तस्वीर बना ली है।।
मालिक मकान तू है,
मेरा जहान तू है,
कहकर मैं क्या पुकारुँ,
प्राणों का प्राण तू है,
तू ही मेरा दशहरा,
और तू ही दिवाली है,
तस्वीर बना ली है।।
धड़कन ही बोलती है,
अंतस टटोलती है,
भावों की बात अपनें,
भावों से तोलती है,
कहता नहीं जुबां से,
ऐसा ये सवाली है,
तस्वीर बना ली है।।
तुझे श्याम सब पता है,
जग से क्या वास्ता है,
संसार के रचैया,
सेवक की क्या खता है,
‘शिव श्याम बहादुर’ ने,
हस्ती ही मिटा ली है,
तस्वीर बना ली है।।
दिल पर तेरी कन्हैया,
तस्वीर बना ली है,
गुलशन है ये तुम्हारा,
इसका तू ही माली है।।
Singer – Sanjay Mittal Ji
Upload By – Vishwas Sharma








