जन्मदिन आया है श्याम का,
बर्थ डे आया है,
खाटूवाले श्याम का बर्थ डे,
मेरे बाबा श्याम का बर्थ डे,
खूब मनाया है,
बर्थ डे आया है,
श्याम का बर्थ डे आया है,
बर्थ डे आया है,
श्याम का बर्थ डे आया है।।
कलकते से फूल मंगाए,
श्याम प्रभु को सुंदर सजायें,
श्याम प्रभु को सुंदर सजायें,
रंग बिरंगे फूलों से,
रंग बिरंगे फूलों से,
बागा महकाया है,
बर्थ डे आया है,
श्याम का बर्थ डे आया है।।
श्याम धणी को जो भी भाये,
वो ही इनको भोग लगायें,
वो ही इनको भोग लगायें,
माखन मिश्री मावा का,
माखन मिश्री मावा का,
एक केक बनाया है,
बर्थ डे आया है,
श्याम का बर्थ डे आया है।।
संगरिया के श्याम दीवाने,
बाबा तेरे भक्त पुराने,
बाबा तेरे भक्त पुराने,
दास अमित ने बर्थ डे पर,
एक भजन सुनाया है,
बर्थ डे आया है,
श्याम का बर्थ डे आया है।।
जन्मदिन आया है श्याम का,
बर्थ डे आया है,
खाटूवाले श्याम का बर्थ डे,
मेरे बाबा श्याम का बर्थ डे,
खूब मनाया है,
बर्थ डे आया है,
श्याम का बर्थ डे आया है,
बर्थ डे आया है,
श्याम का बर्थ डे आया है।।
Singer / Lyrics / Music – Amit Goswami
 
			








 
