कहो तो कोरे कागज पर,
लिख दूं ये एग्रीमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट,
ना मांगू सैलरी बाबा,
ना मांगू पेमेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट।।
तेरे दर पर आने वाला,
कभी ना खाली जाए,
कभी ना खाली जाए बाबा,
कभी ना खाली जाए,
अपने भक्तों पर मेरा बाबा,
भर भर कृपा लुटाए बाबा,
भर-भर कृपा लुटाए,
अर्ज लगाते ही कर देते,
काम मेरा अर्जेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट।।
करते हो कभी जादू बाबा,
करते हो कभी टोना,
बाबा करते हो कभी टोना,
दुनिया चलती ऐसे जैसे,
चाबी भरा खिलौना,
बाबा चाबी भरा खिलौना,
भक्तों के संकट का,
चुटकी में करते ट्रीटमेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट।।
बाबा के दरबार की शोभा,
देखो सबसे न्यारी,
बाबा देखो सबसे न्यारी,
झूम झूम के नाचे गाए,
सारे नर और नारी,
बाबा सारे नर और नारी,
बंद आंख से करे जो दर्शन,
तो जीवन इवेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट।।
भक्ति की शक्ति से ही,
भक्तों के भाग है जागे,
भक्तों के भाग है जागे,
भक्तों के भाग है जागे,
गंधं सुगंध आनंद मिले,
और दुःख पीड़ाएं भागे,
दुःख पीड़ाएं भागे बाबा,
दुःख पीड़ाएं भागे,
श्याम नाम के इत्र के आगे,
फीके है सब सेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट।।
कहो तो कोरे कागज पर,
लिख दूं ये एग्रीमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट,
ना मांगू सैलरी बाबा,
ना मांगू पेमेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट,
मैं हूं बाबा का सर्वेंट।।
Singer – P. Sudhir Vyas Ji
Upload By – Vikas Agarwal Kanpur Wale
6394332715