जब बाबा बैठा है,
क्या चिंता है प्यारे,
हारा है तू लेकिन,
मेरे श्याम नहीं हारे।।
तर्ज – ए मेरे दिल ए नादान।
माना तेरे सर पर तो,
दुखो का समंदर है,
घनघोर अंधेरा है,
पग पग पे बवंडर है,
ये मोरछड़ी लेकर,
हर संकट को टारे,
जब बाबा बैठा हैं,
क्या चिंता है प्यारे।।
रिश्ता तू बना इनसे,
रिश्ता ना ये तोड़ेंगे,
सारी दुनिया भले छोड़े,
तुझे श्याम ना छोडेंगे,
अपने प्रेमी को श्याम,
कभी ठोकर ना मारे,
जब बाबा बैठा हैं,
क्या चिंता है प्यारे।।
तुझसे भी हारे का,
बने श्याम सहारा है,
तू तो अभी डूबा नही,
डूबे को भी तारा है,
क्या चिंता है “गोपाल”,
करते वारे न्यारे,
जब बाबा बैठा हैं,
क्या चिंता है प्यारे।।
जब बाबा बैठा है,
क्या चिंता है प्यारे,
हारा है तू लेकिन,
मेरे श्याम नहीं हारे।।
Singer – Sanjay Mittal Ji
Upload – Gopal Goyal
9811845745