अगर माँ को दिल में,
बसाया ना होता,
तो माता ने हमको,
बुलाया ना होता,
चरण में सदा सिर,
झुकाया ना होता,
तो अपना हमें माँ,
बनाया ना होता।bd।
माँ की कृपा थोड़ी,
जिसपे हो जाए,
उसे क्या कमी होगी,
सब कुछ वो पाए,
अगर माँ करिश्मा,
दिखाया ना होता,
तो माता ने हमको,
बुलाया ना होता,
चरण में सदा सिर,
झुकाया ना होता,
तो अपना हमें माँ,
बनाया ना होता।bd।
एकांत में जिसने,
तुम्हे माँ पुकारा,
उसने ही देखा है,
अद्भुत नज़ारा,
आँखो से आंसू,
बहाया ना होता,
तो माता ने हमको,
बुलाया ना होता,
चरण में सदा सिर,
झुकाया ना होता,
तो अपना हमें माँ,
बनाया ना होता।bd।
शरण आ गया हूँ,
मैं माँ तुम्हारे,
भूल भूलकर पाप,
मिटा दे माँ सारे,
अगर पापी का पाप,
मिटाया ना होता,
तो माता ने हमको,
बुलाया ना होता,
चरण में सदा सिर,
झुकाया ना होता,
तो अपना हमें माँ,
बनाया ना होता।bd।
अगर माँ को दिल में,
बसाया ना होता,
तो माता ने हमको,
बुलाया ना होता,
चरण में सदा सिर,
झुकाया ना होता,
तो अपना हमें माँ,
बनाया ना होता।bd।
गायक – संगीत पांडेय प्रयागराज।