ममता का सागर,
खुशियां लुटाने,
आई भवानी दुखड़े मिटाने,
आओ स्वागत कर लो माँ का,
गाओ तराने,
ममता का सागर,
खुशियां लुटाने,
आयी भवानी दुखड़े मिटाने।।
तर्ज – झिलमिल सितारों का।
नवरात्रों के दिन है पावन,
मंगल बेला आई है,
मंगल कलश सजे है,
चारों ओर बजी शहनाई है,
आए है प्रेमी मिलकर रिझाने,
आयी भवानी दुखड़े मिटाने।।
लाली लाली लाल चुनरिया,
हमने इक बनवाई है,
चंदन चौक पुराकर अंबे,
माँ की ज्योत जलाई है,
भजनों में खोए सारे दीवाने,
आयी भवानी दुखड़े मिटाने।।
तू ही आदि शक्ति दुर्गा,
तू ही तो महाकाली है,
मालामाल करे तू उसको,
जिसकी झोली खाली है,
“नेहा” की बिगड़ी बैठी बनाने,
आयी भवानी दुखड़े मिटाने।।
ममता का सागर,
खुशियां लुटाने,
आई भवानी दुखड़े मिटाने,
आओ स्वागत कर लो माँ का,
गाओ तराने,
ममता का सागर,
खुशियां लुटाने,
आयी भवानी दुखड़े मिटाने।।
Singer – Shalini Jaiswal
Lyrics – Neha Agrawal