माँ ओढो चुनरिया लाल,
लाल तेरे लेकर आए,
लाल तेरे लेकर आए।bd।
नवदुर्गा नवरूप है तेरे,
नौ दिन के नवराते,
मैया नौ दिन के नवराते,
जगमग ज्योत जले घर घर में,
होते है जगराते,
मैया होते है जगराते,
कर देती मालामाल,
लाल तेरे लेकर आए,
लाल तेरे लेकर आए।bd।
माँ बेटे का रिश्ता जग में,
छुपा नहीं जग जाने,
मैया छुपा नहीं जग जाने,
आँखों आँखों में पढ़ लेती,
वो सारे अफ़साने,
मैया वो सारे अफ़साने,
माँ कर देती खुशहाल,
लाल तेरे लेकर आए,
लाल तेरे लेकर आए।bd।
माँ ओढो चुनरिया लाल,
लाल तेरे लेकर आए,
लाल तेरे लेकर आए।bd।
स्वर – उमा लहरी जी।