दीवाने दीवाने,
हम सब है मैया के दीवाने,
हम दीवाने दीवाने,
दर्शन को आये है दीवाने,
आये है मैय्या दर्शन को तेरे,
दर पर तुम्हारे दीवाने,
झूम उठो सब नाचो गाओ,
आये है मैय्या के नवराते,
दीवाने दीवाने,
हम सब है मैय्या के दीवाने।।
देवास वाली मैय्या भवानी,
बैठी है उचे पहाड़ो पर,
भक्तो ने सुन्दर सा मंदिर सजाया,
मैय्या का उचे पहड़ों पर,
मन में जो इक्छा होती भगत के,
मन में जो इक्छा होती भगत के,
मैया भवानी तू जाने,
दीवाने दीवाने,
हम सब है मैय्या के दीवाने।।
नवराते के शुभ दिन में हम,
मंदिर विजासन के जायेंगे,
लम्बी लम्बी लाल चुनरिया,
मैय्या को जा के चड़ाएंगे,
नो रूपों में बेठी भवानी,
सुन्दर रूप में बैठी भवानी,
दर्शन दे भक्तो को माँ तारे,
दीवाने दीवाने,
हम सब है मैय्या के दीवाने।।
अन्नपूर्णा की सुन्दर सोभा,
मंदिर बना है भव्य अनोखा,
वैष्णो रानी की महिमा निराली,
सुन्दर गुफा में माँ बैठी भवानी,
भीड़ लगे यहाँ भक्तो की देखो,
भीड़ पड़े यहाँ भक्तो की देखो,
होते है माता के जगराते,
दीवाने दीवाने,
हम सब है मैय्या के दीवाने।।
मैय्या कालका काली भवानी,
मुंडो की माला गले में डाली,
अम्बा के निचे अम्बा भवानी,
सुनी गोद भरे महारानी,
आये भगत मैय्या चरणों में तेरे,
आये भगत मैय्या चरणों में तेरे,
आदित्य तेरे गुण गाये,
दीवाने दीवाने,
हम सब है मैय्या के दीवाने।।
दीवाने दीवाने,
हम सब है मैया के दीवाने,
हम दीवाने दीवाने,
दर्शन को आये है दीवाने,
आये है मैय्या दर्शन को तेरे,
दर पर तुम्हारे दीवाने,
झूम उठो सब नाचो गाओ,
आये है मैय्या के नवराते।।
दीवाने दीवाने,
हम सब है मैय्या के दीवाने।।
Singer – Aaditya Indori
9753350809