जैसा भी हूँ स्वीकार कर,
मैं आ गया प्रभु हार कर,
मेरी लो खबर,
मेरी लो खबर,
भटका बहुत मैं दर बदर,
मैं आ गया प्रभु हार कर,
मेरी लो खबर,
मेरी लो खबर।।
तर्ज – किसी राह में किसी मोड़।
इक राम तेरी आस है,
तुम पर बड़ा विश्वास है,
मेरी लाज है तेरे हाथ में,
बिगडी बना मत देर कर,
मेरी लो खबर,
मेरी लो खबर।।
दुख दर्द से घबरा गया,
तेरे पास मैं तो आ गया,
तेरे प्यार की दरकार है,
मुझसे भी थोड़ा प्यार कर,
मेरी लो खबर,
मेरी लो खबर।।
मैं हूँ फसा मझधार में,
कही बह ना जाऊ धार में,
तेरा काम है सुख बाटना,
मैं आ गया ये सोचकर,
मेरी लो खबर,
मेरी लो खबर।।
जैसा भी हूँ स्वीकार कर,
मैं आ गया प्रभु हार कर,
मेरी लो खबर,
मेरी लो खबर,
भटका बहुत मैं दर बदर,
मैं आ गया प्रभु हार कर,
मेरी लो खबर,
मेरी लो खबर।।
Singer / Lyrics – Mannu Mridul
7570831445