माँ बगलामुखी नाम तेरा,
नलखेड़ा है धाम तेरा,
आस लेके मैं आया हूं मां,
तू भाग्य बना दे मेरा।।
तेरे धाम के पीछे मैया,
बहती है मां लक्ष्मणा,
तेरी सेवा में बजरंग सदा,
और भैरव भी देते पहरा,
तंत्र मंत्र तो चलते नहीं,
तेरे आगे कोई मेरी मां,
मां बगलामुखी नाम तेरा,
नलखेड़ा है धाम तेरा।।
दुनियां से हारा हूं मां,
नाम सुनके मैं आया तेरा,
पुरी कामना उनकी करें,
बीज मंत्र जो तेरा जपे,
करूणामयी पीताम्बरा,
सब रोग हरो मेरी मां,
मां बगलामुखी नाम तेरा,
नलखेड़ा है धाम तेरा।।
चरणों में तेरे पड़ा,
ध्यान मुझपे भी देना जरा,
दो वरदान नागर को मां,
गाएं गुणगान तेरा सदा,
ममतामयी बगलामुखी,
अब झोली भरो मेरी मां,
मां बगलामुखी नाम तेरा,
नलखेड़ा है धाम तेरा।।
माँ बगलामुखी नाम तेरा,
नलखेड़ा है धाम तेरा,
आस लेके मैं आया हूं मां,
तू भाग्य बना दे मेरा।।
ॐ लक्ष्मणा तट विराजिताय विद्महे,
मां पीतांबराय धीमहि,
तन्नो मां बगलामुखी प्रचोदयात्।।
लेखक / गायक – पंडित मनोज नागर।
9893377028