मिल गए बांके बिहारी,
ओए क्या बात हो गई,
मिल गए कुंज बिहारी,
ओए क्या बात हो गई,
मैंने छोड़ा जमाना,
इनके साथ हो गई,
मैंने छोड़ा जमाना,
इनके साथ हो गई।bd।
तर्ज – छुप गए सारे नज़ारे।
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
वो तो भक्तों की बिगड़ी बनाते,
भक्त जो भी द्वारे,
पहुंच जाते है,
रूठी किस्मत वो,
पल में बनाते है,
दासी बनकर इनकी मैं,
खुशहाल हो गई,
मैंने छोड़ा जमाना,
इनके साथ हो गई।bd।
मैं हूं दीवानी इस जग से बेगानी,
बात किसी की ना मैंने मानी,
अपने प्यारे की,
मैं तो पुजारिन बनी,
प्रीतम प्यारे से,
दिल की डोरी कसी,
अंखियां ऐसी बरसी की,
बरसात हो गई,
मैंने छोड़ा जमाना,
इनके साथ हो गई।bd।
दुनिया भुलाके इन्हें अपना बनाके,
इनके द्वारे पर आकर बैठी,
मेरे बांके सांवरिया,
कब आओगे,
आकर मुझको,
गले से लगाओगे,
दासी बांकी सूरत पे,
कुर्बान हो गई,
मैंने छोड़ा जमाना,
इनके साथ हो गई।bd।
मिल गए बांके बिहारी,
ओए क्या बात हो गई,
मिल गए कुंज बिहारी,
ओए क्या बात हो गई,
मैंने छोड़ा जमाना,
इनके साथ हो गई,
मैंने छोड़ा जमाना,
इनके साथ हो गई।bd।
Singer – Kajal Didi