शृंगार तेरा बाबा,
लागे है सबको प्यारा,
चंदा सितारे तो क्या,
सब कुछ है तुझ पे वारा,
श्रृंगार तेरा बाबा,
लागे है सबको प्यारा।।
तर्ज – मेहंदी लगा के रखना।
सूरत सलोनी तेरी,
मेरे दिल में बस गयी है,
अब कैसे क्या कहुं मैं,
नस नस में रस गयी है,
सूरत पे तेरी मोहन,
दिल अपना हमने वारा,
चंदा सितारे तो क्या,
सब कुछ है तुझ पे वारा,
श्रृंगार तेरा बाबा,
लागे है सबको प्यारा।।
तेरी लीले की सवारी,
लागे है सबको प्यारी,
हाथो में मोरछाड़ी है,
महिमा है जिसकी भारी,
दुनिया ये सारी कहती,
बिना श्याम न गुज़ारा,
चंदा सितारे तो क्या,
सब कुछ है तुझ पे वारा,
श्रृंगार तेरा बाबा,
लागे है सबको प्यारा।।
दर पे तेरे जो आया,
कभी खाली न लौटाया,
उसे डर है किस जहां का,
जिस सर पे तेरा साया,
बनकर के माझी बाबा,
लवली को तुमने तारा,
चंदा सितारे तो क्या,
सब कुछ है तुझ पे वारा,
श्रृंगार तेरा बाबा,
लागे है सबको प्यारा।।
शृंगार तेरा बाबा,
लागे है सबको प्यारा,
चंदा सितारे तो क्या,
सब कुछ है तुझ पे वारा,
श्रृंगार तेरा बाबा,
लागे है सबको प्यारा।।
Lyrics – Lovely Garg
9017040807
Singer – Dhriti & Ridhima Garg