मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है,
उस खाटू वाले श्याम को,
तू तो अजीज़ है,
मत हो उदास साँवरा,
तेरे करीब है।।
जीवन की मुश्किलों से तू,
हिम्मत ना हारना,
आयेगा तेरा साँवरा,
हक़ से पुकारना,
फिर खुद ही बोलोगे,
मेरा ऊंचा नसीब है,
मत हो उदास साँवरा,
तेरे करीब है।।
बह जाएंगे ये रेत से,
दुख जो भी आज है,
कर्मों के खेल है सभी,
कर्मों की बात है,
तेरे आने वाले मौज का,
ये तो अतीत है,
मत हो उदास साँवरा,
तेरे करीब है।।
‘नेहा’ कहे की मिन्नतें,
तुम करना श्याम से,
प्रीतू कहे कि मिन्नतें,
तुम करना श्याम से,
दुख से उबार के तुम्हे,
रख लेगा प्यार से,
मिट्टी को सोना जो करे,
ऐसा ये बीज है,
मत हो उदास साँवरा,
तेरे करीब है।।
मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है,
उस खाटू वाले श्याम को,
तू तो अजीज़ है,
मत हो उदास साँवरा,
तेरे करीब है।।
Singer – Prateek Mishra
9389220702
Lyrics – Neha Agrawal
जरूर देखे – मत होना मन बावरे उदास।