करके इशारो बुलाय गई रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी।।
जो कान्हा मेरो गाँव ना जाने,
जो कान्हा मेरो गाँव ना जाने,
जो कान्हा मेरो गाँव ना जाने,
ऊँचो बरसानो बताय गई रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी।।
मेरे अँगना में तुलसी को बिरवा,
मेरे अँगना में तुलसी को बिरवा,
मेरे अँगना में तुलसी को बिरवा,
तुलसी निशानी बताय गई रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी।।
जो कान्हा मेरो नाम ना जाने,
जो कान्हा मेरो नाम ना जाने,
जो कान्हा मेरो नाम ना जाने,
राधा रंगीली बताय गई रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी।।
सब सखियन में श्यामा जु प्यारी,
सब सखियन में श्यामा जु प्यारी,
सब सखियन में राधा जु प्यारी,
मोहन के मन को लुभाय गई रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी।।
करके इशारो बुलाय गई रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी।।
Singer – Indresh Upadhyay Ji