सारी दुनिया का,
सुख चैन पाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में,
देखा तुमको तो,
ओ देखा तुमको तो,
मन हरसाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।bd।
तर्ज – दिल तोड़ के हंसती हो।
देखा अजब नजारा,
खाटू धाम का,
जहां बोले प्रेमी,
जयकारा मेरे श्याम का,
मिला कहीं ना जो,
ओ मिला कहीं ना जो,
खाटू में पाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।bd।
तेरे चरणों की धूली,
मिल जाएगी,
बाबा किस्मत फिर,
मेरी जगमगाएगी,
तूने हारे हुए,
तूने हारे हुए,
को भी जिताया,
जो आया तेरी गलियों में।bd।
आंख भरी दिल,
रोया दीदार को,
कभी भूलूंगी ना,
तेरे उपकार को,
करी कृपा जो,
करी कृपा जो,
खाटू बुलाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।bd।
सारी दुनिया का,
सुख चैन पाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में,
देखा तुमको तो,
ओ देखा तुमको तो,
मन हरसाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।bd।
Singer & Lyrics – Sangeeta Arora