विश्वास है मुझको ये,
मेरा वक्त भी आएगा,
लेकिन पहले परखेगा,
थोड़ा तरसाएगा।।
मैंने सुना ज़माने से,
तू सेठ है दाता है,
खाली ना गया कोई,
जो दर पे आता है,
फिर मुझको तू कैसे,
खाली लौटाएगा,
विश्वास हैं मुझको ये,
मेरा वक्त भी आएगा।।
पत्थर पे भी बाबा,
तुम फूल खिलाते हो,
मिट्टी पे भगतो की,
तुम नाव चलाते हो,
फिर काम मेरा छोटा सा,
क्या कर नहीं पाएगा,
विश्वास हैं मुझको ये,
मेरा वक्त भी आएगा।।
बिगड़ी से बिगड़ी भी,
तक़दीर यहाँ बनती,
सच्चे मन से करले,
बस बाबा से विनती,
‘शेरेवाला’ की किस्मत,
‘माधव’ चमकाएगा,
विश्वास हैं मुझको ये,
मेरा वक्त भी आएगा।।
विश्वास हैं मुझको ये,
मेरा वक्त भी आएगा,
लेकिन पहले परखेगा,
थोड़ा तरसाएगा।।
Singer – Bansal Amit Sherewala
9624646333
Lyrics – Abhishek Sharma ‘Madhav’








