माँ की तरह ही पाला मुझे,
बनके पिता भी संभाला मुझे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन है,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन हैं।bd।
चल रही है जिंदगी,
ये तेरे नाम से,
जोड़ा तूने नाता,
है इस गुलाम से,
भाई है तू तू है सखा,
सब मेरा है तू,
तू ना मुझे दिखता मगर,
तू है रूबरू,
अपने साथ साथ में ही,
पाया है तुझे,
माँ की तरह ही पाला मुझे,
बनके पिता भी संभाला मुझे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन हैं।bd।
जब से मेरे दिल में,
हो तुम उतर गए,
सारे रिश्ते दुनिया के,
फीके पड़ गए,
तेरे सिवा कोई मुझे,
भाए नहीं कहीं,
सुनता है तू बातें मेरी,
होगा तू यहीं कहीं,
तुझ पे खुद से ज्यादा,
भरोसा है मुझे,
माँ की तरह ही पाला मुझे,
बनके पिता भी संभाला मुझे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन हैं।bd।
तेरे रहते जीवन में,
कोई ना कमी,
बदली तूने खुशियों में,
आंखों की नमी,
अब तो ‘मनुज’ रोता नहीं,
हंसता है हर घड़ी,
मुझको पता तुझको मेरी,
चिंता है बड़ी,
इसलिए ही दर पे,
बुलाया है मुझे,
माँ की तरह ही पाला मुझे,
बनके पिता भी संभाला मुझे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन हैं।bd।
माँ की तरह ही पाला मुझे,
बनके पिता भी संभाला मुझे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन है,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन हैं।bd।
Singer – Rajni Ji Rajasthani
Lyrics – Sandeep Sharma “Manuj”








