तेरे एहसान का बदला, 
चुकाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तूने, 
भुलाया जा नहीं सकता।।
तर्ज – मुझे तेरी मोहब्बत का।
अगर मुझको न तू मिलता,
बड़ा मुश्किल गुज़ारा था,
जो पहुचा हूँ बुलंदी पर, 
जो पहुचा हूँ बुलंदी पर, 
मैं एक टूटा सितारा था,
तुझे दुनिया की दौलत से,
तुलाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तूने, 
भुलाया जा नहीं सकता।।
मेरी हर स्वास पर दादा, 
फकत अधिकार तेरा है,
मिला जो भी मिला तुमसे,
मिला जो भी मिला तुमसे, 
मेरा क्या था और क्या मेरा है,
तुझे शब्दों के तरकश में,
सजाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तूने, 
भुलाया जा नहीं सकता।।
बड़ी ऊँची तेरी रहमत, 
बड़ी छोटी ज़ुबा मेरी,
तुझे दादा समझ पाऊं, 
तुझे गुरुवर समझ पाऊं, 
ऐसी कहाँ उब्बत मेरी,
तुझे भजनो के माध्यम से,
लुभाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तूने, 
भुलाया जा नहीं सकता।।
तेरे एहसान का बदला, 
चुकाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तूने, 
भुलाया जा नहीं सकता।।
Singer: Pintu Swami
 
			







 
 
बहुत सुंदर