जन्मदिन आने वाला है श्याम भजन लिरिक्स

जन्मदिन आने वाला है श्याम भजन लिरिक्स

खाटू नगरी मेला फिर से,
लगने वाला है,
जन्मदिन आने वाला है,
जन्मदिन आने वाला हैं।।



हो जाओ तैयार सब मिलके,

हैप्पी बर्थडे कहो ना चलके,
खाटू नगरी में ये केक,
कटने वाला है,
जन्मदिन आने वाला हैं।।



नही चलेगा कोई बहाना,

सबको होगा खाटू आना,
कौन कौन मेरे संग में खाटू,
आने वाला है,
जन्मदिन आने वाला हैं।।



मस्ती करेंगे सारे मिलके,

गाना बजाना होगा खुलके,
बाबा भी ‘नवीन’ के संग में,
नचने वाला है,
जन्मदिन आने वाला हैं।।



खाटू नगरी मेला फिर से,

लगने वाला है,
जन्मदिन आने वाला है,
जन्मदिन आने वाला हैं।।

गायक – विशि सौरभ शर्मा।
लेखक / प्रेषक – नवीन कुमार सरावगी।
8340381525


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे