मेरी नाथ नगरी में सात शिवालय,
बैठे शिवशंकर भोले,
बरेली नगरी में सात शिवालय,
बैठे शिवशंकर भोले,
हर हर महादेव शंभु,
जय जय शिवशंकर भोले,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।।
धोपेश्वर नाथ के रूप में बैठे,
शिव की शोभा न्यारी है,
कुंड के जल में स्नान को करने,
आते नर और नारी है,
संग गुफा में वैष्णो मैया,
जय माता दी सब बोले,
हर हर महादेव शंभु,
जय जय धोपेश्वर भोले,
हर हर महादेव शंभु,
जय जय शिवशंकर भोले,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।।
51 फीट ऊंचे हनुमत जी,
अलखनाथ में शोभित है,
सेतुबंध की रामशिला यहां,
मन को करती मोहित है,
श्री राधा कृष्ण के सुंदर दर्शन,
तुलसी स्थल के सुंदर दर्शन,
अंतर मन के पट खोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय जय अलखनाथ भोले,
हर हर महादेव शंभु,
जय जय शिवशंकर भोले,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।।
भक्त हजारों त्रिवटीनाथ के,
दर पर शीश झुकाते है,
मनोकामना नंदी जी के,
कानों में कह आते है,
श्री नारायण शुभ फल देते,
गजानंद जी शुभ फल देते,
झोली भरते है भोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय जय त्रिवटीनाथ भोले,
हर हर महादेव शंभु,
जय जय शिवशंकर भोले,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।।
बनखंडी नाथ के रूप में बैठे,
शिव की शोभा न्यारी है,
हर सावन कावड़ का बेड़ा,
होता सबसे भारी है,
नाचे झूम झूम कांवरिया,
भंगिया पीकर के डोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय बनखंडी नाथ भोले,
हर हर महादेव शंभु,
जय जय शिवशंकर भोले,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।।
बीच सरोवर में मेरे बाबा,
पशुपतिनाथ विराजे है,
तपेश्वर नाथ और मणिनाथ में,
शिव का डमरू बाजे है,
मेरी नाथ नगरी पर कृपा रखना,
दास मुकेश पर कृपा रखना,
भक्तों की रग रग बोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय पशुपतिनाथ भोले,
हर हर महादेव शंभु,
जय जय शिवशंकर भोले,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।।
मेरी नाथ नगरी में सात शिवालय,
बैठे शिवशंकर भोले,
बरेली नगरी में सात शिवालय,
बैठे शिवशंकर भोले,
हर हर महादेव शंभु,
जय जय शिवशंकर भोले,
हर हर महादेव शंभु,
धोपेश्वर नाथ भोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय जय अलखनाथ भोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय जय त्रिवटी नाथ भोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय बनखंडी नाथ भोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय पशुपति नाथ भोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय जय मढ़ीनाथ भोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय जय तपेश्वर नाथ भोले,
हर हर महादेव शंभू,
जय जय शिव शंकर भोले।।
Singer – Mukesh Sawariya
9997730575