मुलाकात वाली,
ऐसी कोई रात आवे,
सच कहूं तेरी बाबा,
बड़ी याद आवे,
बातों बातों में जब,
तेरी कोई बात आवे,
सच कहूं तेरी बाबा,
बड़ी याद आवे।bd।
तर्ज – दम नाल दम।
मेरे सबर का हर एक,
सार भी तू,
मेरे जीवन का,
आधार भी तू,
जब भी गाऊं मैं जुबा पे,
मेरी श्याम आवे,
जब भी गाऊं मैं जुबा पे,
मेरी श्याम आवे,
सच कहूं तेरी बाबा,
बड़ी याद आवे।bd।
तेरे बिन दिल ये,
कहीं लगता नहीं,
तू सब जान के भी,
क्यों कुछ करता नहीं,
कुछ कर ऐसा बाबा,
के तू मिल जावे,
सच कहूं तेरी बाबा,
बड़ी याद आवे।bd।
मेरी रूह भी तू,
मेरी सांस भी तू,
मेरा मुर्शिद तू,
भगवान भी तू,
तेरे नाम से शुभम की,
पहचान आवे,
सच कहूं तेरी बाबा,
बड़ी याद आवे।bd।
मुलाकात वाली,
ऐसी कोई रात आवे,
सच कहूं तेरी बाबा,
बड़ी याद आवे,
बातों बातों में जब,
तेरी कोई बात आवे,
सच कहूं तेरी बाबा,
बड़ी याद आवे।bd।
Singer – Shubham Khurana








