मेरे साथ मेरा श्याम,
मेरा सांवरा है,
मैं ना हारूंगी,
मेरे संग सांवरा है,
मैं ना हारूंगी,
मेरे संग सांवरा है।bd।
मेरा जीवन प्राण और,
आस भी तू,
मेरा श्याम घनश्याम और,
राम भी तू,
तेरी सेवा मैं,
करांगी सांवरा वे,
जीवे कवेंगा,
करांगी सांवरा वे।bd।
दिखा तुझ सा नहीं,
दिलदार मुझे,
एक तू ही है जिससे,
प्यार मुझे,
रखे मेरा तू ख्याल,
डर किसका मुझे,
मैं ना हारूंगी,
मेरे संग साँवरा है।bd।
मैं जो दर पे तेरे,
आ बैठी,
झूठे रिश्ते नाते,
भुला बैठी,
संग तू था अब तू ही है,
सांवरा वे,
मैं ना हारूंगी,
मेरे संग साँवरा है।bd।
मेरे साथ मेरा श्याम,
मेरा सांवरा है,
मैं ना हारूंगी,
मेरे संग सांवरा है,
मैं ना हारूंगी,
मेरे संग सांवरा है।bd।
Singer – Chetali Rathore