मैं भक्त हूं राधा रानी का,
मन राधा नाम प्यार से,
मैं सेवक राधा रानी का,
मनै बरसाना भी प्यारा से।।
बरसाने में राधा रानी,
दिखे अजब नयारी से,
भक्तों को है दर्शन देती,
मेरी राधा रानी से,
पल भर में है अपना बनाती,
उनका अंदाज निराला से,
मैं सेवक राधा रानी का,
मनै बरसाना भी प्यारा से।।
राधा नाम की माला फेरे,
मिलते बांके बिहारी से,
सब पापों से मुक्ति मिलती,
फेरे नाम की माला से,
सब नामो में श्रेष्ठ है राधा,
राधा नाम हमारा है,
मैं सेवक राधा रानी का,
मनै बरसाना भी प्यारा से।।
जो राधा नाम का भक्त प्यारा,
राधे राधे गाता है,
गले में कंठी हाथ में माला,
वह राधे को पाता है,
जो झूम झूम के गाता है,
पंकज रोहिल्ला न्यारा से,
मैं सेवक राधा रानी का,
मनै बरसाना भी प्यारा से।।
मैं भक्त हूं राधा रानी का,
मन राधा नाम प्यार से,
मैं सेवक राधा रानी का,
मनै बरसाना भी प्यारा से।।
Singer / Upload – Pankaj Rohilla
8607922750