जय जगदम्बे जय श्री बाबोसा,
नवदिन के नवराते आये,
माँ की ज्योत जलाओ,
बाबोसा मन्दिर में भक्तो,
झूमो नाचो गावो,
हो दिन ये सुहाने,
बनके दीवाने,
जयकारा लगाओ,
जय जगदम्बे जय श्री बाबोसा।।
घर घर माँ की ज्योत जगेगी,
होंगे मैया के जगराते,
बाबोसा के भक्त मिलकर,
मनाये नवराते,
हो दिन ये सुहाने,
बनके दीवाने,
जयकारा लगाओ,
जय जगदम्बे जय श्री बाबोसा।।
शुभ आगमन होगा मैया का,
झुम उठेगी दुनिया,
बाबोसा मन्दिर में भक्तो,
छायेगी खुशियाँ ही खुशियाँ,
हो दिन ये सुहाने,
बनके दीवाने,
जयकारा लगाओ,
जय जगदम्बे जय श्री बाबोसा।।
बाबोसा मंदिर में “दिलबर”,
नवरात्रि का है मेला,
मैया के सँग बाबोसा दर्शन,
मंजर है अलबेला,
हो दिन ये सुहाने,
बनके दीवाने,
जयकारा लगाओ,
जय जगदम्बे जय श्री बाबोसा।।
नवदिन के नवराते आये,
माँ की ज्योत जलाओ,
बाबोसा मन्दिर में भक्तो,
झूमो नाचो गावो,
हो दिन ये सुहाने,
बनके दीवाने,
जयकारा लगाओ,
जय जगदम्बे जय श्री बाबोसा।।
गायक – पी . गणेश।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’
नागदा जक्शन म.प्र.
मो. 9907023365
प्रेषक -श्री हर्ष व्यास मुम्बई।
( म्यूजिक डायरेक्टर एवम कंपोजर )
मो. 9820947184