जब इस दुनिया के धोखो से,
तेरा ये दिल भर जाएगा,
देखोगे हारे नैनो से,
मेरा श्याम नजर आ जाएगा।।
तर्ज – हम लाख छुपाए प्यार मगर।
जब दिन अच्छे सब तेरे है,
रहते सब तुझको घेरे है,
पर दुःख की घडी जब आती है,
मिलते सब मुँह फेरे है,
तब एक सहारा लहरो में,
बनके माझी कोई आएगा,
देखोगे हारे नैनो से,
मेरा श्याम नजर आ जाएगा।।
जब गम आंसू बन जाएंगे,
इन आँखों से बह जाएंगे,
सुन लेगा बाबा श्याम मेरा,
आंसू ये कुछ कह जाएंगे,
सीने से लगा कर सांवरिया,
सारे आंसू पी जाएगा,
देखोगे हारे नैनो से,
मेरा श्याम नजर आ जाएगा।।
हर जुल्म जहाँ का सहता जा,
बस श्याम श्याम तू कहता जा,
बहती जिस रुख भी श्याम हवा,
तू डर मत खुल कर बहता जा,
‘गोलू’ तुझ पर है श्याम कृपा,
दुनिया को पता चल जाएगा,
देखोगे हारे नैनो से,
मेरा श्याम नजर आ जाएगा।।
जब इस दुनिया के धोखो से,
तेरा ये दिल भर जाएगा,
देखोगे हारे नैनो से,
मेरा श्याम नजर आ जाएगा।।
Singer : Vivek Sharma









Very nice
Akho sa baba ka prati asu aajata ha.???