हर ग्यारस पे तेरा दर मिल जाए,
मेरी जान बसे तेरे चरणों में,
तेरा ही बाबा साया हूं,
तू पूज्य मेरा है पूरी करदे,
आस में लेकर आया हूं,
तू महकता है मेरी सांसों में,
तेरा नाम जो लूं जिंदगी खिल जा,
कुछ और मांगना बाकी ना,
हर ग्यारस पर तेरा दर मिल जा।।
कितने जीवन बीते है मेरे,
अब तो पार लगा दो ना,
कोई सोया सोया है अंदर तुम,
सुनकर पुकार जगा दो ना,
हे बाण के धारी शक्ति तुम्हारी,
चला दो तो धरती हिल जा,
कुछ और मांगना बाकी ना,
हर ग्यारस पर तेरा दर मिल जा।।
चंदा लहराए केशो में तेरे,
आंखों में घला काजल है,
कुछ तो जादू है प्यारे तेरा,
इतनी जो दुनिया पागल है,
ना बच पाया जिसने देखा,
तुझ पर फिदा हो हर दिल जा,
कुछ और मांगना बाकी ना,
हर ग्यारस पर तेरा दर मिल जा।।
मैं मैं करता तू होग्या अब,
मैं ना मुझ में बाकी है,
सब कुछ सौंपा कुछ ना छुपाया,
मैहर श्याम तूने राखी है,
लिखता रहे एहसान दीप बस,
कर्मों की यह कलम छिल जा,
कुछ और मांगना बाकी ना,
हर ग्यारस पर तेरा दर मिल जा।।
Singer – Harjeet Deewana
Lyrics – Saurabh Aggrawal
9672222414