हर एक गम में बाबा,
तुम्ही याद आए,
दुखी जन ने जब भी,
गीले नयन से,
पुकारा तुम्हे तो,
सदा पास आए,
हर एक गम मे बाबा,
तुम्ही याद आए।।
आई विपदा की कैसी,
ये भारी घड़ी,
जाने क्या होगा कल,
सोच नींदिया उड़ी,
बुरे दिन में दाता,
तुम्ही साथ आए,
नैनो में आशा के,
तू दीपक जलाए,
हर एक गम मे बाबा,
तुम्ही याद आए।।
हाथों में ले निशान,
दर पे हम भी खड़े,
तेरी रहमत की बुँदे,
जो हम पे पड़े,
किया अपना जीवन,
है तेरे हवाले,
कदम लड़खड़ाये तो,
आके तू संभाले,
हर एक गम मे बाबा,
तुम्ही याद आए।।
हर एक गम में बाबा,
तुम्ही याद आए,
दुखी जन ने जब भी,
गीले नयन से,
पुकारा तुम्हे तो,
सदा पास आए,
हर एक गम मे बाबा,
तुम्ही याद आए।।
Singer – Tara Devi & Deepak Ram









bhaut acha laga muje bhagwan ki yad aa gaye