सच कहते है हम,
कसम से कसम से,
कसम से कसम से,
हमें श्याम मिल गया,
जनम से जनम से,
जनम से जनम से,
सच कहते हैं हम,
हमे श्याम मिल गया,
कभी सोचा ना था,
वो मुकाम मिल गया,
श्याम नाम मिल गया,
जनम से जनम से,
कसम से कसम से।bd।
तर्ज – कसम से कसम से।
जो ना सोचा मिली,
उतनी शोहरत है,
बाबा सब कुछ ये तेरी,
बदौलत है,
भजनों में तेरे,
ऐसा नाम मिल गया,
कभी सोचा ना था,
वो मुकाम मिल गया,
श्याम नाम मिल गया,
जनम से जनम से,
कसम से कसम से।bd।
जिंदगी में हंसी जो,
नजारे है,
सारे तेरी कृपा के,
इशारे है,
तू मिला तो लगा,
ये जहान मिल गया,
जैसे बेघर को कोई,
मकान मिल गया,
श्याम नाम मिल गया,
जनम से जनम से,
कसम से कसम से।bd।
सेठ है हम तो,
अपनी वसीहत में,
श्याम धन जो मिला है,
विरासत में,
बचपने में ही थी,
किस्मतें खुल गई,
आरती श्याम की,
लोरिया बन गई,
गोलू जीतू क्या चाहे,
तमाम मिल गया,
जी घराना हमें,
खाटू धाम मिल गया,
श्याम नाम मिल गया,
जनम से जनम से,
कसम से कसम से।bd।
सच कहते है हम,
कसम से कसम से,
कसम से कसम से,
हमें श्याम मिल गया,
जनम से जनम से,
जनम से जनम से,
सच कहते है हम,
हमे श्याम मिल गया,
कभी सोचा ना था,
वो मुकाम मिल गया,
श्याम नाम मिल गया,
जनम से जनम से,
कसम से कसम से।bd।
Singer – Vivek Sharma ‘Jitu’