दिखता नहीं तो क्या हुआ,
रहता है साथ में,
रखता है थाम कर सदा,
हाथों को हाथ में,
दिखता नही तो क्या हुआ,
रहता है साथ में।bd।
मेरी सभी मुसीबतें,
टलती ही जा रही,
लहरों में मेरी नाव भी,
चलती ही जा रही,
आशा की रोशनी है वो,
अंधेरी रात में,
दिखता नही तो क्या हुआ,
रहता है साथ में।bd।
मुझको तो मेरे श्याम ने,
लायक बना दिया,
खुशियों से श्याम ने मेरा,
जीवन सजा दिया,
बनती है मेरी बात तो,
बाबा की बात में,
दिखता नही तो क्या हुआ,
रहता है साथ में।bd।
ऐसा कोई ना दूसरा,
दुनिया जहान में,
समझे है अपना मान जो,
भक्तों के मान में,
किरपा ‘सचिन’ ये श्याम की,
रहता ठाठ में,
दिखता नही तो क्या हुआ,
रहता है साथ में।bd।
दिखता नहीं तो क्या हुआ,
रहता है साथ में,
रखता है थाम कर सदा,
हाथों को हाथ में,
दिखता नही तो क्या हुआ,
रहता है साथ में।bd।
Singer – Varsha Garg
Lyrics – Sachin Tulsiyan