देखो जरा हमको,
हम दास पुराने है,
मुड़ के ज़रा देखो,
जाने पहचाने है,
हमें ऐसे ना भूलो,
एक बार हमें छू लो,
देखों जरा हमको,
हम दास पुराने है।bd।
तर्ज – चाहा है तुझको।
सब कुछ लिखा है,
इन आंखों में पढ़ लो,
कह ना सकूंगा बस,
इतना समझ लो,
कहने को तो बाबा श्याम,
बातें है बहुत सारी,
नजरें है मेरी नीचे,
मैंने भूली सुध सारी,
देखों जरा हमको,
हम दास पुराने है।bd।
भटका बहुत मैं,
पर तुम सा ना पाया,
सब कुछ लुटा के,
शरण तेरी आया,
कोई समझ ना पाएगा,
मेरी हालातों को,
अब तू ही संभाले श्याम,
मेरी जज्बातों को,
देखों जरा हमको,
हम दास पुराने है।bd।
तेरे प्रेमियों को,
सहारा है तुझसे,
आए जो मुसीबत,
किनारा है तुझसे,
मैं हार गया बाजी,
अब तो हो जा राजी,
मेरी डूब रही नैया,
अब तो बन जा माझी,
देखों जरा हमको,
हम दास पुराने है।bd।
देखो जरा हमको,
हम दास पुराने है,
मुड़ के ज़रा देखों,
जाने पहचाने है,
हमें ऐसे ना भूलो,
एक बार हमें छू लो,
देखों जरा हमको,
हम दास पुराने है।bd।
Singer – Sanjeev Sharma








