सांवरिया के ठाठ निराले ऊँचे ऊँचे खटके भजन लिरिक्स
सांवरिया के ठाठ निराले,
ऊँचे ऊँचे खटके,
कही पे गीता ज्ञान बांटता,
कही फोड़ता मटकी,
तो पे वारी वारी जाऊं,
बलिहारी जाऊं कृष्णा,
वारी वारी जाऊं,
बलिहारी जाऊं कृष्णा।bd।
sanwariya ke thath nirale lyrics
तर्ज - कान में झुमका।कही पे चिर बढ़ाए तू,
कही...
बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे भजन लिरिक्स
बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।
bol raha hai tan man...
भरोसे हम तो बाबा के जो होगा देखा जाएगा भजन लिरिक्स
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा।।
तर्ज - है अपना दिल तो आवारा।वो हारे का सहारा,
सलोना प्यारा प्यारा,
गरीबों का गुजारा,
चलाने वाला वो,
संभालेगा वो ही आके,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसें हम तो बाबा के,
जो होगा...
मेरी सुन ले श्याम प्यारे बिगड़ी को तू संवारे भजन लिरिक्स
मेरी सुन ले श्याम प्यारे,
बिगड़ी को तू संवारे,
बिगड़ी को तू संवारे।।इक पल को तू हंसाए,
खुशियां सी गुनगुनाएं,
दूजे ही पल हुआ क्या,
इतना भी क्यों रुलाए,
बैठी हूँ तेरे द्वारे,
हँसते है लोग सारे,
हँसते है लोग सारे,
मेरी सुनलें...
सपना में देख्यो रे म्हाने श्याम धणी दातार भजन लिरिक्स
सपना में देख्यो रे म्हाने,
श्याम धणी दातार।
दोहा - निरखुं शोभा सांवरा,
पलकां लेऊं बसाय,
जब चाहुं दरशण करुं,
राखुं खूब सजाय।सपना में देख्यो रे म्हाने,
श्याम धणी दातार,
हाथ फेर के सर पे बोल्यो,
बाबो लखदातार,
बावल़ा क्यूं घबरावै रे,
संकट का...
कृपा कर दो दया कर दो लाड़ली श्री राधे भजन लिरिक्स
कृपा कर दो दया कर दो,
लाड़ली श्री राधे,
अखिल आराधिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी राधे,
कृपा करदो दया करदो,
लाड़ली श्री राधे।।लजाती सी लुभाती सी,
मधुर मनमोहिनी राधे,
रसिक रस रागिनी राधे,
चमकती चाँदनी राधे,
हर विपदा मेरी हर लो,
लाड़ली श्री राधे,
कृपा...
बंदगी से हार गया तो शिरडी धाम जाना भजन लिरिक्स
बंदगी से हार गया तो,
जिंदगी से हार गया तो,
भूल मत जाना प्यारे,
भूल मत जाना,
ये ना भूल जाना,
तू शिरडी धाम जाना,
तू शिरडी धाम जाना,
तू शिरडी धाम जाना।।
तर्ज - तू मेरो कौन लागे।साई की शरण में...
कब जागता है कब सोता है साई भजन लिरिक्स
साई जागता है कब सोता है,
कब जागता है कब सोता है,
हम दर्द सभी का खोता है,
मालिक है तू कैसा मालिक है,
जग रोए तू भी रोता है,
कब जागता हैं कब सोता हैं,
हम दर्द सभी का...
सारी दुनिया में कही नहीं देखा खाटू वाले श्याम तेरे जैसा लिरिक्स
सारी दुनिया में कही नहीं देखा,
खाटू वाले श्याम तेरे जैसा,
बिन मांगे दे दयालु तू है ऐसा,
कोई भी कही ना तेरे जैसा।।
तर्ज - तितलियाँ।मैंने देखा बड़े बड़े कमाल करता है,
दोनों हाथों बाँटें मालामाल करता है,
करले...
श्याम रखते थे खबर तुम बेखबर क्यों हो गए भजन लिरिक्स
श्याम रखते थे खबर तुम,
बेखबर क्यों हो गए,
मेरे ये आंसू भी तुम पे,
मेरे ये आंसू भी तुम पे,
बेअसर क्यों हो गए,
श्याम रखतें थे खबर तुम,
बेखबर क्यों हो गए।।
तर्ज - होश वालों को खबर क्या।रहमतों...