प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी हिंदी भजन लिरिक्स
प्यारा सजा है द्वार भवानी,
दोहा - दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास अहमियत रखता है,
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है।
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे...
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है भजन लिरिक्स
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
तर्ज-जाने क्यू लोग मौहब्बत किया करते है
श्लोक
तेरी छाया मे,तेरे चरणों मे,
मगन हो बेठु,तेरे भक्तो मे॥॥
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रौतौ...
मेरी अखियों के सामने ही रहना भजन लिरिक्स
मेरी अखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।हम तो है चाकर मैया,
तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया,
भूखे हैं हम तो मैया,
बस तेरे प्यार के,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।विनती हमारी भी अब,
करो मंज़ूर...
करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं हिंदी लिरिक्स
करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं,
स्वीकार करो माँ,
मझधार में मैं अटकी,
बेडा पार करो माँ,
बेडा पार करो माँ,
हे माँ संतोषी,माँ संतोषी॥बैठी हूँ बड़ी आशा से,
तुम्हारे दरबार में,
क्यूँ रोये तुम्हारी बेटी,
इस निर्दयी संसार...
सच्चा है माँ का दरबार मैय्या का जवाब नही भजन लिरिक्स
सच्चा है माँ का दरबार,
मैय्या का जवाब नही।
- श्लोक -
दरबार हजारो देखे है,
पर माँ के दर सा कोई,
दरबार नही,
जिस गुलशन मे,
माँ का नूर ना हो,
ऐसा तो कोई गुलज़ार नही,
दुनिया से भला मै क्या माँगु,
दुनिया...
हे माँ तेरी जय हो तेरे अटल छत्र की जय जय हो
हे माँ तेरी जय हो,
तेरे अटल छत्र की जय जय हो,
हे माँ तेरी जय हो॥॥चढ़ सिंघ पे भवानी,
अश्टादश भुज नागाणी,
तेरे शीश मुकुट सोहे,
माँ सुंदर छवि मन मोहे,
सोलह सिंगार सजके,
भक्तो को दर्शन दे...
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली भजन लिरिक्स
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोवाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम।।ऐसा कठिन पल,
ऐसे घडी है,
विपदा आन पड़ी है,
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है,
मेरा जीवन बना इक...
दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा भजन लिरिक्स
दे दे थोड़ा प्यार मैया,
तेरा क्या घट जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा,
दे दे थोड़ा प्यार।।
तर्ज - एक तेरा साथ हमको।दे दिया तुमने,
सबको सहारा माँ,
जो द्वारे आया है,
भर दिया दामन,
उसका ख़ुशी से माँ,
जो...
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये भजन लिरिक्स
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।।सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत...
मेरे सर पर रखदो मईया अपने ये दोनों हाथ भजन लिरिक्स
मेरे सर पर रखदो मईया जी,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।इस जनम में सेवा देकर,
बहुत बड़ा अहसान कीया,
तू ही साथी तू ही खिवैया,
मैंने तुझे पहचान लिया,
हम साथ रहे जन्मों तक,
हम...