मुझे वृंदावन धाम बसा ले रसिया चित्र विचित्र जी भजन लिरिक्स
मुझे वृंदावन धाम बसा ले रसिया,
हो बसाले रसिया,
मीठी बाँसुरी की तान सुना दे रसिया।।यमुना तट कभी बंशीवट पे,
तुझे ढूंढने जाऊँ,
हा तेरे मिलन को तरसे अँखियाँ,
कैसे दर्शन पाऊं,
अपनी सांवरी सी,
अपनी सांवरी सी सूरत दिखा दे...
सांवरे को दिल में बसाकर तो देखो हिंदी लिरिक्स
सांवरे को दिल में बसाकर तो देखो
श्लोक
प्रथम मनाऊँ श्री गुरु,
और वंदन कर श्री हरिदास,
विपुल प्रेम निज नेम गही,
कही सुजस बिहारीणी दास,
गुरु सेवत गोविंद मिल्यौ,,
और गुरु गोविंद ही आप,
श्री बिहारी दास श्री हरिदास को,
जीवत है...
काली कमली वाला मेरा यार है हिंदी लिरिक्स
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है।।मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाउँ बस अब यही तराना,
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,
मेरे मन का मोहन...
कैसे जिऊं मैं राधा रानी तेरे बिना भजन लिरिक्स
कैसे जिऊं मैं राधा रानी तेरे बिना,
मेरा मन ही ना लागे तुम्हारे बिना।।मेरे पापो का कोई ठिकाना नहीं,
तेरी प्रीत क्या होती जाना नहीं,
शरण दे दो मेरे अवगुण निहारे बिना,
कैसे जिऊ मैं राधा रानी तेरे...
मेरे प्रीतम प्यारे तेरी पल पल याद सताए भजन लिरिक्स
मेरे प्रीतम प्यारे,
तेरी पल पल याद सताए,
पल पल याद सताए तेरी,
पल पल याद सताए तेरी,
तुम बिन रहा ना जाए,
मेरे प्रितम प्यारे,
तेरी पल पल याद सताए।।मेरी प्यासी अँखियाँ प्यारे बाट निहारे,
मन वीणा की तारें तुझको...
लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी चित्रविचित्र जी भजन लिरिक्स
लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी,
लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी,दोहा - बाहर गमन का ना,
मन में विचार उठे,
चाहे तो प्रलोभन कोई,
लाखो करोड़ दे,
अंतिम समय मे भी,
धारणा प्रबल मेरी,
जन्म जन्मांतर को,
अटूट...
मैं देखूँ जिस ओर सखी री सामने मेरे साँवरिया भजन लिरिक्स
मैं देखूँ जिस ओर सखी री,
सामने मेरे साँवरिया,
मै तो नाचूंगी सांवरिया,
मै तो नाचूंगी सांवरिया।।
तर्ज - मैं देखूँ जिस ओर सखी री।श्याम ने मुझको जोगन बनाया,
जोगन बनाया,जोगन बनाया,
जहर का प्याला अमृत बनाया,
अमृत बनाया,प्याला अमृत...
उड़ गई रे नींदिया मेरी बंसी श्याम ने बजाई रे भजन लिरिक्स
उड़ गई रे नींदिया मेरी,
बंसी श्याम ने बजाई रे,
खो गया चेन मेरा,
सारी रात सो ना पाई,
उड़ गई रे निंदिया मेरी,
बंसी श्याम ने बजाई रे।।बंसी की तान सुनकर,
हैरान हो गई मै,
कहाँ पर बजी जो,
परेशान हो...
परदे में बैठे बैठे यूँ ना मुस्कुराइये भजन लिरिक्स
परदे में बैठे बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।परदा तेरा हमे नही,
मंजूर सांवरे,
बैठा है छुप के दीवानो से,
क्यों दूर सांवरे,
मैं भी तो आया दो कदम,
ज़रा तुम भी बढ़ाइए,
आ गए...
मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी भजन लिरिक्स
मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी,
दीवानी बन जाउंगी, मस्तानी बन जाउंगी,
मैं तो अपने श्याम की दिवानी बन जाउंगी।जब मेरे श्याम जी को भूख लगेगी,
माखन की मटकी और मिश्री बन जाउंगी,
मैं तो अपने श्याम...