भोले की बारात में सज गए,
भूत लगा के टाई,
के रए मारुति नहीं आई।।
सज गए सबई बाराती येन,
नारद कुर्ता डटे प्लेन,
ब्रम्हा लए मारुति वैन,
विष्णु जी ने अपने लाने,
स्कूटी मंगवाई,
के रए मारुति नहीं आई।।
आ गई नैनो नई ब्रांड,
बैठ गए लड़का के सब फ्रेंड,
लद गाओ मेटाडोर पे बैंड,
बैठ गओ दूल्हा ढूंडा पे,
बजन लगी शहनाई,
के रए मारुति नहीं आई।।
सबरे भूत लए टच फोन,
वोडाफोन नोकिया जोन,
नेहा कक्कर की रिंगटोन,
चल रओ इंटरनेट नई सिम,
जिओ की डलवाई,
के रए मारुति नहीं आई।।
भोले की बारात में सज गए,
भूत लगा के टाई,
के रए मारुति नहीं आई।।
Singer – The बुंदेली Artists
प्रेषक – दुर्गा प्रसाद पटेल।