बाबा सुनले प्रार्थना मेरी,
दोहा – और किसे वल क्यों वेखा मैं,
जद तू ही असल सहारा,
तू चावे की हो नहीं सकता,
तेरा ही है जग सारा।
बाबा सुनले प्रार्थना मेरी,
बाबा सुन ले प्रार्थंना मेरी,
ओ लीले घोड़े वाले,
तू आजा लाज बचा ले,
ओ सुन ले खाटू वाले,
तू आजा लाज बचा ले,
भर दे झोली ना कर देरी रे,
भर दे झोली ना कर देरी,
बाबा सुन ले प्रार्थंना मेरी।bd।
ऐसा तू करिश्मा,
करके दिखा दे,
सो गया नसीबा मेरा,
फिर से जगा दे,
पूर्ण कर दे कामना मेरी रे,
पूर्ण कर दे कामना मेरी,
बाबा सुन ले प्रार्थंना मेरी।bd।
रूठे सारे अपने,
हुआ मैं पराया,
दे दे तू सहारा बाबा,
धाम तेरे आया,
सुनता कोई बात ना मेरी रे,
सुनता कोई बात ना मेरी,
बाबा सुन ले प्रार्थंना मेरी।bd।
तेरे नाम की तो सारी,
दुनिया में धूम है,
आते रोते रोते ‘लहरी’,
जाते झूम झूम है,
कब बरसेगी कृपा ये तेरी रे,
भर दे झोली ना कर देरी,
बाबा सुन ले प्रार्थंना मेरी।bd।
बाबा सुन ले प्रार्थंना मेरी,
बाबा सुन ले प्रार्थंना मेरी,
ओ लीले घोड़े वाले,
तू आजा लाज बचा ले,
ओ सुन ले खाटू वाले,
तू आजा लाज बचा ले,
भर दे झोली ना कर देरी रे,
भर दे झोली ना कर देरी,
बाबा सुन ले प्रार्थंना मेरी।bd।
Singer – Uma Lahari
Lyrics – Shri C.S. Lahari Ji