ऐ हारे के सहारे,
ऐ श्याम जल्दी आ रे,
सेवक तेरा पुकारे,
सेवक तेरा पुकारे।bd।
तर्ज – कभी गम से दिल लगाया।
तेरे सिवा ना बाबा,
दुनिया में अब हमारा,
गिरते हुए को दे दे,
आकर के तू सहारा,
गहरे भंवर में कश्ती,
गहरे भंवर में कश्ती,
डूबे है तू बचा रे,
सेवक तेरा पुकारे,
सेवक तेरा पुकारे।bd।
अपना बना के मुझको,
अपनों ने ही है लूटा,
कल तक थे जो हमारे,
अब साथ उनका छूटा,
बिल्कुल हूं मैं अकेला,
बिल्कुल हूं मैं अकेला,
मेरा साथ तू निभा रे,
सेवक तेरा पुकारे,
सेवक तेरा पुकारे।bd।
सुनता हूँ तू शरण में,
दीनों को है बिठाता,
हारे हुए का साथी,
दुनिया में तू कुहाता,
ये ‘हर्ष’ जग से हारा,
ये ‘हर्ष’ जग से हारा,
करुणा जरा दिखा रे,
सेवक तेरा पुकारे,
सेवक तेरा पुकारे।bd।
ऐ हारे के सहारे,
ऐ श्याम जल्दी आ रे,
सेवक तेरा पुकारे,
सेवक तेरा पुकारे।bd।
Singer – Sourabh Sharma
Lyrics – Harsh Ji








