बार बार दिन ये आए,
बार बार दिल ये गाए,
तेरा सजता रहे दरबार,
ये मेरी है आरजू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे मेरे बाबा,
हैप्पी बर्थडे टू यू।bd।
अहो भाग्य हम भक्तों का,
आज जन्मदिन तेरा है,
जैसा हूं मुझे अपना लो,
तुम्हें समर्पण मेरा है,
मुझे कर लो प्रभु स्वीकार,
ये मेरी है आरजू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे मेरे बाबा,
हैप्पी बर्थडे टू यू।bd।
बड़े भाव और भक्ति से,
ये दरबार सजाया है,
अपना समझकर सांवरिए,
तुझको आज बुलाया है,
ये दिन आए सौ सौ बार,
ये मेरी है आरजू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे मेरे बाबा,
हैप्पी बर्थडे टू यू।bd।
जो कुछ भी है पास मेरे,
बाबा सब तेरा दिया हुआ,
भेंट चढ़ाऊं क्या तुझको,
सब कुछ तुझसे लिया हुआ,
मेरे भजन हो तेरा उपहार,
ये मेरी है आरजू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे मेरे बाबा,
हैप्पी बर्थडे टू यू।bd।
‘बनवारी’ मैं तेरा बस,
तुझ में ही मैं खो जाऊं,
हर जन्मदिन पर बाबा,
तेरे खाटू आ पाऊं,
बस बरसा दे तेरा प्यार,
ये मेरी है आरजू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे मेरे बाबा,
हैप्पी बर्थडे टू यू।bd।
बार बार दिन ये आए,
बार बार दिल ये गाए,
तेरा सजता रहे दरबार,
ये मेरी है आरजू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे मेरे बाबा,
हैप्पी बर्थडे टू यू।bd।
Singer – Ritesh Manocha








