बालाजी तेरा द्वारा,
भक्तों को लागे प्यारा,
द्वारे पे आके बाला,
बोले जो भी जयकारा,
मंदिर में आए सवाली,
भर दे तू झोली खाली,
मैं भी आऊंगा बजरंग,
देना सहारा,
बजरंगी तेरा द्वारा,
भक्तों को लागे प्यारा।bd।
तर्ज – जा रे जा ओ हरजाई।
तेरे द्वार की महिमा न्यारी,
माने दुनिया सारी,
बाला आऊंगा मैं भी तेरे द्वारे,
झोली भरना संकट हरना,
जाऊं मैं बलिहारी,
बाला भजन करूं मैं तुम्हारे,
मेरी बिगड़ी बना,
भव से पार लगा,
देखे जमाना,
बजरंगी तेरा द्वारा,
भक्तों को लागे प्यारा।bd।
इस संसार में आकर बाला,
तेरा गुण ना गाया,
तो फिर व्यर्थ है जीवन सारा,
ना ही तेरा दर्शन पाया,
ना ही शीश झुकाया,
तो फिर देगा कौन कौन सहारा,
अब ना देर लगा,
मुझको दरस दिखा,
प्यासे नैनों को मिल जाए,
तेरा नजारा,
बजरंगी तेरा द्वारा,
भक्तों को लागे प्यारा।bd।
तू ही जग का पालनहारा,
भक्तों का रखवाला,
तू है शिव शिव शंकर अवतारी,
पूजा करते भक्ति करते,
नाम तेरा ही रटते तू है,
राम भक्त बलशाली,
मेरा यही सपना,
अपना सेवक बना,
अंखियों से बरसे ‘अमन’ के,
असवन की धारा,
बजरंगी तेरा द्वारा,
भक्तों को लागे प्यारा।bd।
बालाजी तेरा द्वारा,
भक्तों को लागे प्यारा,
द्वारे पे आके बाला,
बोले जो भी जयकारा,
मंदिर में आए सवाली,
भर दे तू झोली खाली,
मैं भी आऊंगा बजरंग,
देना सहारा,
बजरंगी तेरा द्वारा,
भक्तों को लागे प्यारा।bd।
Singer – Mukesh Bagda Ji