आज जन्मे कन्हैया लाल,
बधाई सारे भक्तों को।bd।
बिजली कड़के बादल बरसे,
दर्शन को सब देव भी तरसे,
वासुदेव हुए मालोमाल,
बधाई सारे भक्तों को,
आज जन्में कन्हैया लाल,
बधाई सारे भक्तों को।bd।
आज सजी है गोकुल नगरी,
देख रही है दुनिया सगरी,
खुशियों की बजी है थाल,
बधाई सारे भक्तों को,
आज जन्में कन्हैया लाल,
बधाई सारे भक्तों को।bd।
मात यशोदा लेत बलैया,
पहुंचे गोकुल कृष्ण कन्हैया,
सीने से लगायो गोपाल,
बधाई सारे भक्तों को,
आज जन्में कन्हैया लाल,
बधाई सारे भक्तों को।bd।
सब फूलों की खिल गई कलियां,
झूम उठी देखो हर एक गलियां,
छेड़ी ‘राही’ ने ऐसी तान,
बधाई सारे भक्तों को,
आज जन्में कन्हैया लाल,
बधाई सारे भक्तों को।bd।
आज जन्मे कन्हैया लाल,
बधाई सारे भक्तों को।bd।
Singer – Upasana Mehta