बृज धाम पे चलो,
मेरे श्याम के चलो,
दौड़े आयेंगे बिहारी,
तुम नाम तो जपो,
राधे राधे कृष्णा गोविन्द,
नाम तो रटो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।।
वृन्दावन की वो नगरी,
हीरे मोती से सज री,
तू भी जा भाग्य जगाले,
सांवरिया ने कृपा कर दी,
गिरधारी कहे या,
मुरारी कहे,
भाव जैसा है जिसका,
वो वैसे कहे,
बिन मांगे सब मिलेगा,
ख़ुशी बाँटते चलो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।।
कहीं माखन मिश्री बंट री,
तेरे जन्म की खुशियाँ मन री,
दर्शन अब हमको करा दे,
विनती भक्तों ने कर दी,
दुःख सब के मिटा,
सुख सबको दिला,
हम पुकारें ओ कन्हैया,
अब झलक दिखा,
राधा संग कान्हा रास करो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।।
बृज धाम पे चलो,
मेरे श्याम के चलो,
दौड़े आयेंगे बिहारी,
तुम नाम तो जपो,
राधे राधे कृष्णा गोविन्द,
नाम तो रटो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।।
Singer / Upload – Vishal Goel
9811642769