मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे भजन लिरिक्स

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।



छोटो सो कन्हैयो मेरो,

बांसुरी बजावे,
यमुना किनारे देखो,
रास रचावे,
पकड़ी राधे जी की बईया,
देखो घूमर घाले,
देखो घूमर घाले,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।



छम छम बाजे देखो,

राधे की पैजनियाँ,
नाचे रे कन्हैयो मेरो,
छोड़ के मुरलिया,
राधे संग में नैन लड़ावे,
नाचे सागे सागे,
नाचे सागे सागे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।



प्यारी प्यारी लागे देखो,

जोड़ी राधेश्याम की,
शान है या जान है या,
देखो सारे गाँव की,
राधेश्याम की जोड़ी ने,
हिवड़े माहि राखे,
हिवड़े माहि राखे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।



बाजे रे मुरलिया देखो,

बाजे रे पैजनियाँ,
भगता ने बनाले तेरे,
गाँव की गुजरिया,
करदे ‘बनवारी’ यो काम,
तेरो काई लागे,
तेरो काई लागे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।



मीठी मीठी मेरे सांवरे की,

मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।

Singer : Saurabh Madhukar
भजन प्रेषक –
Gaurav sharma
7792815748


6 thoughts on “मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे भजन लिरिक्स”

  1. Hamen yah bhajan vakai mein bahut hi Achcha Laga Ham bahut khush Hain is bhajan Ko Main Din Mein 10 bar Sunta hun aur is bhajan se mujhe bahut pyar ho chuka hai

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे